15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज में यूजी, पीजी ब्लॉक के साथ होंगे 14 नये निर्माण कार्य, जानिये कितना होगा खर्च

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नये अस्पताल के साथ यूजी, पीजी ब्लॉक सहित 14 नये निर्माण कार्य होंगे. इसमें मुख्य रूप से यूजी, पीजी ब्लॉक से लेकर स्टेडियम, स्टैच्यू व अत्याधुनिक जिम तक शामिल है.

भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा

1059652400 रुपये होंगे खर्च

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नये अस्पताल के साथ यूजी, पीजी ब्लॉक सहित 14 नये निर्माण कार्य होंगे. इसमें मुख्य रूप से यूजी, पीजी ब्लॉक से लेकर स्टेडियम, स्टैच्यू व अत्याधुनिक जिम तक शामिल है. इसको लेकर झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने एक प्राक्कलन तैयार कर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय सिंह को भेजा है. पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के दौरान एमजीएम कॉलेज में कई खामियां सामने आयी थी. इसके बाद स्वास्थ्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग से एक प्राक्कलन तैयार कर मांगी थी. भवन निर्माण विभाग ने कुल 14 तरह के कार्यों का प्राक्कलन तैयार किया है, जिसपर 105 करोड़ 96 लाख 52 हजार 400 रुपये खर्च किये जायेंगे. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया है.

ज्ञात हो कि एमजीएम के यूजी व पीजी ब्लॉक काफी पुराना हो चुका है. जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि जब से इस भवन का निर्माण हुआ है तब से एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं हुई है.

मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या होगा कार्य

निर्माण कार्य : राशि आवंटित (रुपये)

1. पीजी ब्लॉक – ₹26,71,90,940.772. यूजी ब्लॉक – ₹18,64,96,203.97

3. पैविलियन व फुटबॉल ग्राउंड – ₹7,14,19,144.204. इनडोर स्टेडियम गेम ब्लॉक – ₹2,50,94,888.285. साइट डेवलपमेंट वर्क – ₹3,74,82,441.296. फर्नीचर – ₹3,74,76,857.637. जिम उपकरण – ₹1,60,34,621.958. इलेक्ट्रिकल वर्क – ₹9,73,46,285.009. फायर फाइटिंग वर्क – ₹1,06,44,018.6010. प्लंबिंग वर्क – ₹2,57,32,556.0211. लैंडस्केप वर्क – ₹3,35,05,764.3412. वाटर रिचार्ज – ₹6,50,205.4913. मेन गेट का निर्माण – ₹2,50,86,865.3714. स्टैचू का निर्माण – ₹1,12,63,450.93

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel