जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में रविवार को जज एकादश व अधिवक्ताओं की टीम के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में अधिवक्ताओं की टीम ने जज एकादश को मात दी. जज एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 दस ओवर में 65 रन बनाए. जवाब में अधिवक्ताओं की टीम ने नौ ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. जज एकादश की टीम में शामिल न्यायिक दंडाधिकारी अदनान आकिब प्लेयर ऑफ द मैच बने. वकील की टीम की ओर से विभाष चौधरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट लिये. जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने भी बल्लेबाजी में हाथ आजमाएं. जज एकादश के कैप्टन एडीजे-3 निशांत कुमार थे. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष भोलाई पांडा ने विजेता ट्रॉफी लिया. मौके पर अधिवक्ता राजेश शुक्ल, गौरव पाठक व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है