जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) ने गुरुवार को सुपर कप के आयोजन की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी. प्रतियोगिता की शुरुआत 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में होगी. इस प्रतियोगिता में आइलीग व आइएसएल में खेलने वाली कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इस साल के सुपर कप में 13 टीम आइएसएल से व तीन टीम आइलीग से होगी. इसमें जमशेदपुर फुटबॉल क्लब भी शामिल है. जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की कि जेएफसी की टीम इस 16 टीमों वाली प्रीमियर क्लब प्रतियोगिता में शिरकत करेगी. टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकऑउट प्रारूप में खेले जायेंगे. सुपर कप 2025 की विजेता 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग 2 (एसीएल-2) प्लेऑफ़ में एक स्थान अर्जित करेंगी. जो, भारतीय क्लबों को महाद्वीपीय मंच पर प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करेगा. फिलहाल सुपर कप का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है