जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने आने वाले सीजन के लिए फ्रांसीसी मिडफील्डर मदीह तलाल के साथ एक वर्ष के लिए करार किया है. जेएफसी टीम प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को की. जेएफसी मदीह को एक साल के लिए लगभग 80 लाख रुपये देगा. 27 वर्षीय मदीह तलाल 2023-24 सीजन से इंडियन सुपर लीग में खेल रहे हैं. मदीह के पास ईस्ट बंगाल एफसी और पंजाब एफसी की ओर से खेलने का अनुभव है. पेरिस में जन्मे तलाल ने भारत आने से पहले फ्रांस, स्पेन और ग्रीस में भी खेल चुके हैं. जेएफसी से जुड़ने के बाद तलाल ने कहा कि मैं जमशेदपुर एफसी से जुड़कर और अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करके बहुत खुश हूं. मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने, मौके बनाने और इस सीजन में जमशेदपुर को ट्रॉफी जीताने की कोशिश करूंगा . मदीह तलाल जेएफसी से जुड़ने वाले पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं. जेएफसी में जापान के रे तचिकावा, नाइजीरिया के स्टीफन एजे, कैमरून के मेसी बाउली व सर्बिया के लजार सिरकोविक पहले से मौजूद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

