36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध करने से पहले जमशेदपुर पुलिस ने 3 युवकों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में दो जगहों से पुलिस ने हथियार के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अलग-अलग अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे.

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर पुलिस ने शहर में 2 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. घटना कदमा और जुगसलाई थाना क्षेत्र की है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन करके यह जानकारी दी.

आरपी पटेल स्कूल के पास से हथियार के साथ युवक पकड़ाया

एसएसपी कार्यालय के सभागार में सिटी एसपी ने बताया कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के आरपी पटेल स्कूल के पास से जुगसलाई पुलिस ने एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. युवक का नाम पिंटू सिंह है. वह जुगसलाई छपरहिया मुहल्ला का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक 7.65 एमएम की एक पिस्टल बरामद की है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया.

आरपी पटेल स्कूल मैदान से पुलिस ने खदेड़कर पिंटू को पकड़ा

सिटी एसपी ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि आरपी पटेल स्कूल मैदान में एक युवक स्कूटी पर बैठा है और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलने के साथ ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और जुगसलाई पुलिस को फौरन छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस को देखकर पिंटू मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रामजनमनगर छठ घाट के पास से दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा

सोमवार की रात को कदमा पुलिस ने देसी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में कदमा रामजनमनगर का रहने वाला गणेश महतो और करण तंतूबाई शामिल है. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. सिटी एसपी ने बताया कि ये दोनों भी रामजनमनगर छठ घाट के पास बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, मगर पुलिस ने उससे पहले ही दोनों को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गणेश महतो पूर्व में 2 बार अलग-अलग केस में जेल जा चुका है. करण भी एक बार जेल जा चुका है. गणेश ने पुलिस को बताया कि उसे हथियार किसी ने रखने के लिए दिया था.

इसे भी पढ़ें

तेलंगाना टनल हादसा : सुरंग तक पहुंचे गुमला के श्रमिकों के परिजन, आंखों में आ गये आंसू

शिवालयों से घिरा है गुमला, शिवरात्रि पर जलार्पण करने बिहार, बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आते हैं श्रद्धालु

खूंटी में 5 आदिवासी बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 18 गिरफ्तार, डीजीपी ने कही ये बात, देखें Video

सीएम आवास ढाहने पर हमलावर हुई भाजपा, पूछा- झारखंड में शीश महल बनाने जा रही हेमंत सोरेन सरकार?

25 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देख लें रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें