मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
10 मई 2024 को होने वाला जिला बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित हो गया है. बुधवार को चुनाव कमेटी ने तीनों सदस्यों (विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, सतीश चंद्र वर्णवाल) ने संयुक्त रूप से चुनाव स्थगित करने संबंधी नोटिस जारी कर सभी सदस्यों को सूचित किया. इससे पूर्व चुनाव कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर मौजूदा वस्तु स्थिति पर चर्चा की और पूरी जानकारी जिला के प्रभारी व पर्यवेक्षक को दी.उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले की विशेष ऑडिट को लेकर दायर जनहित याचिका (980/19) में आइए याचिका पर सुनवाई की थी. इसमें जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आरएन दास, पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष राजीव सैनी का नामांकन रद्द करने के आदेश को निरस्त किया था. चूंकि इस चुनाव में आरएन दास, अनिल कुमार तिवारी, राजीव सैनी को लड़ना है. बैलेट पेपर में नये नामों को जोड़ने समेत अन्य कामों में वक्त लगना है. इस कारण आगामी 10 मई को चुनाव कराने में दिक्कत हो रही थी.वर्जनजिला बार एसोसिएशन का चुनाव स्थगित किया गया है. यहां की मौजूदा स्थिति की जानकारी जिला के प्रभारी और पर्यवेक्षक को भी दी गयी है.
– वीरेंद्र सिंह, सदस्य चुनाव कमेटी, जिला बार एसोसिएशन, जमशेदपुर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है