19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : 4.79 करोड़ की लागत से बागबेड़ा-बड़ौदा घाट पुलिया पर बनेगा बॉक्स सेल ब्रिज

बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग शनिवार को उस वक्त पूरी होती दिखी, जब सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा-बड़ौदा घाट के पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

नया बस्ती, बाबाकुटी, रिवर व्यू कॉलोनी, रेलवे सोसायटी, बड़ौदा घाट, प्रधान टोला, रानीडीह की डेढ़ लाख आबादी को मिलेगा लाभ

बागबेड़ा-बड़ौदा घाट जर्जर पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास

12 महीने में बनकर तैयार होगा बॉक्स ब्रिज, दशकों पुरानी मांग हुई पूरी

Jamshedpur News :

बागबेड़ा वासियों की दशकों पुरानी मांग शनिवार को उस वक्त पूरी होती दिखी, जब सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक संजीव सरदार ने भाजपा-झामुमो कार्यकर्ताओं की जोरदार नारेबाजी के बीच बागबेड़ा-बड़ौदा घाट के पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 4.69 करोड़ की लागत से बनने वाले बॉक्स सेल ब्रिज 46 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा और छह मीटर ऊंचा होगा. पुल का निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा होगा. पुल के बन जाने से नया बस्ती, बाबाकुटी, रिवर व्यू कॉलोनी, रेलवे सोसायटी, बड़ौदा घाट, प्रधान टोला, रानीडीह के करीब डेढ़ लाख लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा. उनका आवागमन सुलभ होगा, दो साल से पूर्व से ही इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित था, जिससे अस्पताल और स्कूली वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी. पुल बनने के बाद इन परेशानियों से अब जनता को निजात मिलेगी. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता चंद्रमौली, जिप सदस्य डॉ कविता परमार, अश्विनी तिवारी, अमर सिंह, नीता सरकार, सुबोध झा, गोपाल ओझा, विजय सिंह, गोपाल गुप्ता, राजकमल यादव, किशोर यादव, सुनील गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, मनोज नाहा समेत अन्य मौजूद थे.

पुलिया निर्माण से लोगों को मिलेगी राहत

सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि स्टेशन से बड़ौदा घाट सड़क निर्माण के दौरान ही पुलिया का निर्माण होना था, परंतु रेलवे की मंजूरी न मिलने के कारण यह रुका रहा. अब रेलवे से अनुमति मिलने के बाद पुलिया का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी. वहीं विधायक संजीव सरदार ने कहा कि लंबे समय से पुलिया की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी, विशेषकर छठ पर्व और बारिश के दौरान बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से गुजरने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था. अब इस पुलिया के निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी.

बागबेड़ा में गंदगी साफ कराएंगे सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने बागबेड़ा में गंदगी के अंबार को साफ कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वन टाइम सफाई के लिए दो जेसीबी और 10 ट्रैक्टर की व्यवस्था प्रदान करेंगे. वायरलेस मैदान के समीप गंदगी के अंबार, सिदो-कान्हू मैदान के पास, शिलान्यास किये गये पुलिया के पास की गंदगी की सफाई करायी जायेगी. इसके लिए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें