Jamshedpur News :
करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 11 व 12 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर कृत्रिम बुद्धिमता (एआइ) के प्रभाव और चुनौतियों पर एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा. इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान की कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता मौजूद रहेंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. परशुराम सियाल व सम्मानित अतिथि के रूप में रुसा कॉर्डिनेटर एवं संयुक्त निदेशक, एचआरडी झारखंड सरकार के डॉ. विभा पांडेय तथा मुख्य वक्ता के रूप में एआइ विशेषज्ञ एवं टोकन रिसर्च डेवलपमेंट के सेमिनार निदेशक डॉ. केतन मिश्रा एवं नेपाल के एआइ विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम प्रधान मौजूद रहेंगे. यह जानकारी बुधवार को एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है