जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी एकेडमी, टेल्को में खेले जा रहे 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय नेशनल चैंपियनशिप के पांचवें दिन कुल छह मैच खेले गये. इसमें ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एआइपी), कम्पट्रोलर एंड ऑडिट जेनरल ऑफ इंडिया (कैग), सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआइएसएफ), फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) और साई की टीम ने जीत हासिल की. कैग की टीम ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स को 4-2 से हराया. कैग के आमिद सरफराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे. सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल को 2-1 से मात दी. इस मैच को हीरो गोविंद सिंह रावत रहे. वहीं, सीआइएसएफ की टीम ने स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड को 5-4 से मात दी. इस मैच में सीआइएसएफ के लोकेश बोरा प्लेयर ऑफ द मैच बने. एफसीआइ की टीम ने आइटीबीपी को 15-2 से हराया. एफसीआइ के सिलराम लिपू सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने. वहीं, साइ की टीम ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टेक्स को 3-1 से हराया. साइ के मोहित कर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम ने पीएनबी को हराया. इसमें एआइपी के अरुण सहानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

