15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

inter centre basketball tournament dhatkidih : धातकीडीह ने जीता दोहरा खिताब

टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर सेंटर बास्केटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया.

जमशेदपुर. धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर के बास्केटबॉल कोर्ट में जमशेदपुर इंपैक्ट क्लस्टर व टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर सेंटर बास्केटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक व बालिका दोनों वर्गों का खिताब अपने नाम किया. बालिका वर्ग के फाइनल में धातकीडीह की टीम ने आइएसडब्ल्यूपी को हराया. वहीं, सितारामडेरा की टीम तीसरे स्थान पर रही. बालिका वर्ग में अपने प्रदर्शन से सबों को प्रभावित करने वाली धातकीडीह की तान्या को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं, बालक वर्ग के फाइनल में धातकीडीह की टीम ने सोनारी को पराजित किया. भालुबासा की टीम तीसरे स्थान पर रही. धातकीडीह के विमलेश कुमार यादव को बालक वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. धातकीडीह की टीम ने कोच निजाम की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार सिंह (चेयरमैन, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमेटी, टाटा स्टील), विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश शर्मा (कमेटी मेंबर, टाटा वर्कर्स यूनियन), केशव कुमार रंजन (हेड, जमशेदपुर इंपैक्ट क्लस्टर, टीएसएफ), विधान मरांडी (एरिया ऑफिसर, वेस्ट जोन जेआइसी), नवीन चंद्र दास (एरिया ऑफिसर, सेंट्रल जोन) व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में 26 टीमों के कुल 260 खिलाड़ियों (बालक-बालिका) ने हिस्सा लिया. बालक व बालिका वर्ग में 13-13 टीमों ने अपना जौहर दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel