जमशेदपुर. धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में सोमवार से दो दिवसीय इंटर सेंटर बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये बालिका वर्ग के मुकाबले में धातकीडीह और आइएसडब्ल्यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की की. बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में धातकीडीह की टीम ने सितारामडेरा को हराया. दूसरे सेमीफाइनल में आइएसडब्ल्यूपी की टीम ने सोनारी सेंटर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जमशेदपुर इंपैक्ट क्लस्टर व टाटा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 26 टीमों के कुल 260 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. बालक वर्ग और बालिका वर्ग में 13-13 खिलाड़ी शामिल है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओलिंपियन हरभजन सिंह, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जेपी सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर ओम प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर केशव कुमार रंजन, अभिषेक, विधान मरांडी, व नवीन चंद्र दास मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

