विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पूजा कमेटियों व चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति
Jamshedpur news.
दुर्गा पूजा पर विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण एवं यातायात प्रबंधन की व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने निर्धारित स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. विधि-व्यवस्था संधारण की प्रत्यक्ष निगरानी करेंगे. उन्होंने निर्देशित किया कि स्टैटिक दंडाधिकारी अपने स्थल पर सतत मौजूद रहकर स्थिति की समीक्षा करें. वहीं वरीय पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर स्थिति पर पैनी नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित परिस्थिति न उत्पन्न हो. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि कहीं पर लंबा जाम अथवा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो, तो संबंधित दंडाधिकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें. जिला नियंत्रण कक्ष से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की उपस्थिति की पुष्टि की जाये. इस क्रम में यह भी सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था हो.उपायुक्त ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पूजा कमेटियों, चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने धालभूम एवं घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निरंतर पूजा समितियों के संपर्क में रहें, ताकि किसी भी तरह का कम्युनिकेशन गैप नहीं हो. पूजा समितियों के साथ नियमित संवाद बनाए रखते हुए आवश्यक समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया. भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता जैसे पहलुओं पर विशेष बल देते हुए उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये तथा संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बल की उपस्थिति सुदृढ़ की जाये.
गूगल मीट में डीडीसी, एडीसी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, एलआरडीसी, सभी बीडीओ एवं सीओ, नगर निकायों के विशेष पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त समेत टाटा स्टील एवं जुस्को के प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

