सीआइआइ झारखंड द्वारा जमशेदपुर में कार्यशाला का आयोजन
Jamshedpur News :
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) झारखंड ने शुक्रवार को जमशेदपुर में औद्योगिक सुरक्षा और स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यशाला का उद्देश्य उद्योगों में प्रचलित पांच प्रमुख सुरक्षा जोखिमों को पहचानना और सस्टेनेबिलिटी 4.0 के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के माध्यम से उद्योगों को सुरक्षित और स्थायी बनाना था. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआइआइ झारखंड राज्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा हाइको इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तापस साहू ने किया. उन्होंने एमएसएमइ सेक्टर में सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया और इसे औद्योगिक विकास की आधारशिला बताया.टाटा स्टील लिमिटेड के सुरक्षा प्रमुख एवं सीआइआइ झारखंड सुरक्षा पैनल के संयोजक नीरज कुमार सिन्हा ने सुरक्षा को एक जरूरी व्यावसायिक अनिवार्यता बताया. उन्होंने कहा कि आज वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए उद्योगों को मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और जोखिम प्रबंधन अपनाना होगा. उन्होंने सरकार से एमएसएमइ के बीच कारखाना अधिनियम के प्रति जागरुकता बढ़ाने की भी अपील की.
सीआइआइ जमशेदपुर जोनल काउंसिल के अध्यक्ष और जेसीएपीसीपीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत ए. नानोती ने कहा कि सुरक्षा और स्थिरता को अब अलग-अलग नहीं देखा जा सकता. ये दोनों ही संगठनों की मुख्य संचालन रणनीति का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. उन्होंने सहयोगात्मक प्रयासों और साझा जिम्मेदारी को सर्वोत्तम औद्योगिक प्रथाओं को अपनाने की दिशा में आवश्यक बताया.कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा दीर्घकालिक औद्योगिक उत्कृष्टता के लिए डिजिटल नवाचार और सक्रिय जोखिम प्रबंधन की रणनीतियों पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

