पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर ”मैं भी हूं इंदिरा” भाषण प्रतियोगिता से गूंजा तिलक पुस्तकालय
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के तिलक पुस्तकालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर ‘मैं भी हूं इंदिरा’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष परविंदर सिंह और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा के नेतृत्व में हुआ. प्रतियोगिता के जज के तौर पर कांग्रेस के जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी, महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह और ”मैं इंदिरा बनना चाहती हूं” पुस्तक की लेखिका सह वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता शामिल हुईं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं को अपनी अभिव्यक्ति, नेतृत्व क्षमता व विचार साझा करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था. आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज में उनकी भागीदारी और भी मजबूत होती है. बलजीत सिंह बेदी ने महिलाओं से आगे बढ़ने और अपनी शक्ति पहचानने का आह्वान किया. देविका सिंह ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इंदिरा गांधी एक दृढ निश्चय वाली अद्भुत महिला थीं, जिन्होंने उस जमाने में अपना परचम लहराया, जब महिलाएं घर से बाहर कम निकलती थीं. अन्नी अमृता ने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी सशक्त महिला को किसी पार्टी या संगठन के दायरे में नहीं बांधा जा सकता. प्रतिभागियों के विषय में जजों ने बताया कि विषय के हिसाब से ज्यादातर ने अपने-अपने मनोभावों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम संजू सिन्हा (जुगसलाई प्रखंड उपाध्यक्ष), द्वितीय सुनीता मिश्रा (जिला महासचिव, महिला कांग्रेस) व तृतीय स्थान पर रजनी सोखी (एनएसयूआइ , जमशेदपुर महिला महाविद्यालय) रही. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को जजों ने ट्राॅफी और सर्टिफिकेट प्रदान किये. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली संजू सिन्हा, सुनीता मिश्रा, रजनी सोखी, छुटु गोराई, पायल कुमारी, सुनीता ओझा, रूबी ठाकुर, रीता शर्मा, फरहत बेगम, निधि मिश्रा, गीता सिंह को भी सर्टिफिकेट प्रदान किये गये.कार्यक्रम में उषा सिंह, संजय सिंह आजाद, जिला परिषद सदस्य पारितोष सिंह, राकेश साहू, रजनीश सिंह खगेन महतो, केके शुक्ला, रंजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

