22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का नक्शा तैयार, 2 माह में शुरू हो जायेगा काम

टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. उनके साथ आर्किटेक्चर टीम भी थी. इसका नक्शा तैयार कर लिया गया है.

Indian Railways News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट के काम को गति देने और कहां क्या बाधाएं हैं, उसको देखने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर दल बल के साथ पहुंचे. उनके साथ सीनियर डीसीएम गजराज सिंह भी थे.

डीआरएम ने देखी विकास कार्यों की गति

उन्होंने यहां होने वाले कार्यों की गति को देखा. उनके साथ आर्किटेक्चर टीम भी थी. इसका नक्शा तैयार कर लिया गया है. इस दौरान जुगसलाई से स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को किस तरह से बंद करना है और समानांतर सड़क का काम कैसे शुरू किया जाना है, इसका अध्ययन किया. डीआरएम ने सारी दिक्कतों को दूर करने और पुनर्वास की सरकार की योजना के मुताबिक सबका पुनर्वास भी करने को कहा.

  • चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौर दल बल के साथ पहुंचे टाटानगर
  • जुगसलाई से स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क को बंद करने और समानांतर सड़क का किया अध्ययन
  • रेलवे अपनी जमीन को चिह्नित कर वापस लेगी व एरिया को विकसित किया जायेगा
  • सरकार की योजना के मुताबिक सबका पुनर्वास भी करें : डीआरएम
  • टाटानगर के रहने वाले लोगों को परेशानी ना हो, वैसे कदम उठाये जायेंगे : सीनियर डीसीएम

ओवरब्रिज के काम को तेज करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर में बन रहे ओवरब्रिज को देखा, काम की गति को तेज करने को कहा. डीआरएम ने अधिकारियों के साथ जुगसलाई के प्रदीप मिश्रा चौक से लेकर गुदरी बाजार, गोलपहाड़ी गोलचक्कर रोड, बागबेड़ा टीओपी, केंद्रीय विद्यालय, चाईबासा बस स्टैंड, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत अन्य इलाकों को देखा. वे वहां बन रहे ओवरब्रिज को भी देखा.

स्टेशन के एरिया को किया जाएगा विकसित : डीआरएम

उन्होंने इसके काम की गति को भी तेज करने को कहा. पुराने एरिया से लेकर नये एरिया का विकास कैसे हो, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो और काम भी सुचारु रूप से चले, इस पर ध्यान देने को कहा. काम को और तेज करने के लिए स्टेशन के आसपास के एरिया को रेलवे अपनी जमीन को चिह्नित कर वापस लेगी और वहां ही स्टेशन के एरिया को विकसित किया जायेगा.

Also Read : टाटानगर रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क होगी बंद, गुदड़ी बाजार समेत कई क्वार्टर टूटेंगे

डीसीएम गजराज सिंह ने पत्रकारों से कही ये बात

दक्षिण पूर्व जोन के रेलवे सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय क्षेत्र में 40 विकास परियोजना का काम जल्द शुरू होगा. ओवरब्रिज और अंडरब्रिज निर्माण को लेकर गोविंदपुर समेत अन्य क्षेत्र के निवासियों में उत्साह है.

डायरेक्टर कार्यालय के बाहर निकलने लगा पानी का फव्वारा

स्टेशन डायरेक्टर के ऑफिस में डीआरएम दौरा करने के बाद मीटिंग कर रहे थे. बाहर डायरेक्टर के कार्यालय के बाहर कहीं से पानी का फव्वारा निकलने लगा. आनन-फानन में मशीन मंगायी गयी. पानी को साफ किया गया, लेकिन पानी टपकता रहा.

चाईबासा बस स्टैंड के पास की सभी दुकानों को प्लास्टिक से ढंका

डीआरएम के निरीक्षण के दौरान चाईबासा बस स्टैंड के पास की सभी दुकानों को प्लास्टिक से ढंक दिया गया था. दुकान को वहां रखा गया था, लेकिन उसको बंद किया गया था, ताकि अधिकारियों की नजर में वे नहीं आ सकें.

Also Read : झारखंड : अमृत भारत स्टेशन में शुमार होगा टाटानगर, पीएम मोदी आज करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

90 हजार वर्ग मीटर में स्टेशन के एरिया का विस्तार किया जायेगा

गौरतलब है कि टाटानगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने में 335 करोड रुपये खर्च होंगे. करीब 90 हजार वर्ग मीटर में स्टेशन के एरिया का विस्तार किया जायेगा. रेलवे के सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि उम्मीद करते हैं कि दो माह के भीतर काम शुरू कर दिया जायेगा. यह कोशिश होगी कि यात्रियों को कम से कम दिक्कत हो और यहां के रहने वाले को जितना दिक्कत कम होगी, वह कदम उठाया जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel