21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर से रेल यात्रा करने वाले ध्यान दें, इन बातों का नहीं रखा ध्यान, तो होगी मुश्किल

Indian Railways: अगर आपने जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रा की योजना बनाई है, तो इस खबर को पढ़ लें. सावधानी बरतें. नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं.

Indian Railways|Jamshedpur News| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमशेदपुर यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को कई बातों का ध्यान रखना होगा. प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसलिए कई तरह की व्यवस्था को भी 15 सितंबर के लिए बदल दिया गया है.

प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ट्रेनों का रुकना बंद, बढ़ी सुरक्षा

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसपीजी ने भी सुरक्षा को लेकर सुझाव दिये हैं. यात्रियों के सामान की चेकिंग शुरू हो गयी है. प्लेटफॉर्म नंबर-1, 2 और 3 पर कोई ट्रेन नहीं रुक रही. सभी ट्रेनों को प्लेटफॉर्म नंबर-4 और 5 से रवाना किया जा रहा है. इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनें आ भी रहीं हैं. यात्रियों की आवाजाही के रास्ते को भी बदल दिया गया है.

टाटानगर स्टेशन पर हुए हैं ये बदलाव

  • मेन गेट की ओर जाने पर 4 घंटे तक रहेगी पाबंदी.
  • 15 को स्टेशन के पुराने द्वार के मुख्य गेट को आम लोगों के लिए बंद रखा जायेगा.
  • पुरानी पार्किंग को बंद रखा जायेगा. स्टेशन के बाहर वाले एरिया में तैयार नयी पार्किंग में लोग गाड़ी खड़ी कर सकते हैं.
  • 15 सितंबर की सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक मेन गेट की ओर से आने जाने पर पाबंदी रहेगी.
  • 14 और 15 सितंबर को बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से ही यात्रियों को आने जाने की सलाह दी गयी है. वहां से लोग प्लेटफॉर्म नंबर दो से लेकर पांच तक आवागमन कर सकते हैं.
  • 14 और 15 सितंबर को एक्जिट गेट की ओर से आरएमएस और जीआरपी के पास बनायी गयी सीढ़ियों से लोग स्टेशन पर आवागमन करेंगे.
  • 15 को प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पीएम मोदी के जाने तक इंट्री नहीं मिलेगी.
  • पीएम मोदी के दौरे के दौरान दुकानों की सघन चेकिंग होगी.
  • स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. यात्रियों को गहन चेकिंग के बाद ही इंट्री मिल रही है.
  • 14 व 15 सितंबर को लोगों को सलाह दी गयी है कि यात्री बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री गेट से ही स्टेशन में प्रवेश करें.

Also Read

प्रधानमंत्री की झारखंड यात्रा से पहले जारी हुआ रेड अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश

VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले जमशेदपुर में ड्राई रन, ऐसा होगा कार्यक्रम

जमशेदपुर से टाटा-पटना समेत 6 वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 20 हजार लोगों का कराएंगे गृह प्रवेश

जमशेदपुर में वर्षों से जमे कूड़े और नालियों की हुई सफाई, स्टेशन के रीडेवलपमेंट को मिली गति

Jharkhand Trending Video

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel