22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News: टाटानगर स्टेशन से जाने वाली 20 ट्रेनें इस तारीख तक रहेंगी रद्द

टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने और गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी. बिलासपुर रेल डिवीजन में NI कार्य होने के कारण 21 से 28 अगस्त, 2022 तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. दूसरी ओर, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थाई रूप से कोच की संख्या बढ़ायी गयी है.

Indian Railways News: बिलासपुर रेल डिवीजन (Bilaspur Rail Division) अंतर्गत हिमगिरि सेक्शन में रायगढ़ से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन जोड़ने को लेकर NI कार्य और प्री एनआइ कार्य का शेड्यूल जारी किया गया है. इसको लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railways Station) से खुलने वाली अौर टाटानगर स्टेशन होकर चलने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन आगामी 21 से 28 अगस्त 2022 तक रद्द रहेगा. जबकि एक ट्रेन 30 अगस्त को भी रद्द रहेगी. इधर, दपू रेलवे मुख्यालय (SW Railway Headquarters) से टाटानगर समेत सभी संंबंधित स्टेशन के निदेशक को पत्र भेजकर ट्रेनों के परिचालन रद्द रहने की सूचना भेजी है.

21 से 28 अगस्त तक ये 8 ट्रेनें रहेंगी रद्द

टाटा इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी टाटा एक्सप्रेस, हावड़ा सीएसएमटी मुंबई मेल व सीएसएमटी हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस अौर अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस व एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

चार दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : हावड़ा- CSMT दूरंतो एक्सप्रेस 22, 23, 24 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी. वहीं, CSMT- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 23, 24, 25 और 28 अगस्त को रद्द रहेगी.

तीन दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : हावड़ा- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस (20,25 व 27 को रद्द) और पुणे- हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (22,27 व 29 को रद्द).

दो दिन ट्रेनें रद्द रहेंगी : पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (24 और 25 अगस्त को रद्द) तथा शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (26 व 27 अगस्त को रद्द), ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (21 व 28 अगस्त को रद्द) तथा शालीमार-ओखा एक्सप्रेस (23 व 30 अगस्त को रद्द).

एक दिन ट्रेन रद्द रहेंगी : बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 को, पटना-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 को, हावड़ा-साईनगर 25 को, साईनगर-हावड़ा 27 को, हावड़ा-सीएसएमटी 26 को, सीएसएमटी-हावड़ा 28 को, उदयपुर-शालीमार 27 को, शालीमार-उदयपुर 28 अगस्त, 2022 को रद्द रहेगी.

Also Read: Indian Railways News: हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस समेत 6 जोड़ी ट्रेनें रद्द, पढ़ें पूरा शेड्यूल

रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ेगी डिब्बों की संख्या

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या (18631/18632 ) रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थाई रूप से कोच की संख्या बढ़ायी गयी है. अब इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार का एक अतिरिक्त कोच एवं द्वितीय श्रेणी चेयर कार का एक अतिरिक्त कोच तीन महीने के लिए अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या (18631) रांची-चोपन एक्सप्रेस ट्रेन में 21 अगस्त से 20 नवबर, 2022 तक उपरोक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा. वहीं, ट्रेन संख्या (18632) चोपन- रांची एक्सप्रेस ट्रेन में 22 अगस्त से 21 नवंबर, 2022 तक उपरोक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा. इसके अलावा SLR/SLRD के दो कोच, सामान्य श्रेणी के 10 कोच, वातानुकूलित चेयर कार का एक कोच एवं द्वितीय श्रेणी चेयर कार का एक कोच, इस प्रकार कुल 14 कोच होंगे. अतिरिक्त कोचों के लिए इन ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो गयी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel