Jamshedpur news.
सुंदरनगर क्षेत्र के तुरामडीह टावर ग्राउंड में शुक्रवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की एक बैठक मंडल अध्यक्ष मंगल केराई की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पेसा अधिनियम 1996 पर चर्चा की गयी. इसमें भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश बास्के ने कहा कि पेसा लागू होने से स्वशासन व्यवस्था, सामाजिक, रीति- रिवाज, परंपरा को संरक्षण मिलेगा. वैवाहिक, धार्मिक पद्धतियों पर बाहरी आक्रमण से संरक्षण प्राप्त होगा. साथ ही ग्राम सभा मजबूत होगा. इस दौरान पेसा अधिनियम लागू करवाने को लेकर पूरे जिले में दो मार्च से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाने का निर्णय बना. इस बैठक में मुख्य रूप से मनोज सरदार, रोबिन मुर्मू, लक्ष्मण हांसदा, भारत मुर्मू, मंगल हेंब्रम, पुचू दिग्गी, तुषार, दुर्गा, मुकेश आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है