मजदूरों की मदद से तोड़ी गयी बाउंड्री, लगाया गया सरकारी बोर्ड
Jamshedpur News :
जमशेदपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में अंचल प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को उतर पूर्वी गदड़ा में सरकारी जमीन पर अवैध रूप बन रहे चहारदीवारी को मजदूरों की मदद से तोड़ने की कार्रवाई की. तीन घंटे से ज्यादा चली कार्रवाई में डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. कार्रवाई के दौरान वहां कोई अतिक्रमणकारी नहीं था. अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद सरकारी जमीन पर अंचल प्रशासन की टीम ने एक पीले रंग का बोर्ड भी लगाया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में जमशेदपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अलावे सीआइ बलवंत सिंह, एसपी रुद्र, पीयुष पात्रा, अमीन नवीन महतो, अंचल के होमगार्ड जवान मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ छुटभैया नेता व दलालों ने सेटिंग-गेटिंग कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्लॉटिंग कर उसे बेचने की तैयारी थी. इस बीच जानकारी मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चहारदीवारी को तोड़कर वहां सरकारी बोर्ड लगा दिया.वर्जन…
गदड़ा में सरकारी जमीन पर बन रहे अवैध चहारदीवारी को तोड़ा गया है.
मनोज कुमार, अंचलाधिकारी, जमशेदपुर अंचलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है