साइबर अपराधियों ने अपनाया ठगी का नया तरीका, लोगों के खाता से उड़ा रहे हैं रुपये
Jamshedpur News :
साइबर अपराध को रोकने को लेकर सरकार की ओर से एक से बढ़कर एक नयी तकनीक अपनायी जा रही है. राज्य की पुलिस अलग-अलग एप के माध्यम से साइबर अपराधियों को पकड़ने को लेकर काम कर रही है. लेकिन साइबर अपराधी हर दिन अलग-अलग ठगी का हथकंड़ा अपना रहे हैं. इन दिनों साइबर अपराधी सिमकार्ड कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कॉल कर मोबाइल धारक को अलग-अलग प्रकार के कागजात जमा करने की बात कह रहे हैं. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनका नंबर बंद कर देने की बात कहते हैं. उसके बाद अधिक जानकारी और सिम कार्ड बंद होने का कारण जानने के लिए एसएमएस में भेजे गये लिंक को ओपन करने की बात कह रहे हैं. लिंक ओपन होने के बाद उसमें कई जानकारी भरने को कहा जा रहा है. साइबर अपराधी कई जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड नंबर को हैक कर खाते से रुपये की निकासी कर ले रहे हैं.कंप्यूटर रिकॉर्डेड कॉल करते हैं साइबर अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधी कंप्यूटर रिकॉर्डेड कॉल करते हैं. कॉल में यह रिकॉर्ड होता है डियर यूजर आपको सुचित किया जाता है कि आपके नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अगले दो घंटे में बंद कर दी जायेगी. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भेजे गये लिंक को ओपन करें. यह सुनने के बाद लोग घबरा कर लिंक ओपन कर देते हैं और साइबर अपराधी के झांसे में आकर फंस जाते हैं.इन बातों का रखें ध्यान
– कभी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी इस प्रकार के रिकॉर्डिंग कॉल नहीं करता है. न ही फोन पर कोई जानकारी प्राप्त करता है. कोई भी दिक्कत होने पर वह कार्यालय में संपर्क करने को कहता है. – फोन पर कोई अनजान कॉल आये, तो उसे रिसीव न करें.– अगर कोई ठगी होती है या इस प्रकार का कॉल आता है, तो सबसे पहले 1930 पर कॉल कर पूरी जानकारी दें. उसके बाद स्थानीय थाना या साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर सूचित करें.
– साइबर क्राइम पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.साइबरक्राइम.जीओवी.इन पर भी आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

