Jamshedpur News :
डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में कई लोग पान व गुटखा खाकर अंदर जा रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने इसको गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर पान व गुटखा खाकर जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर होमगार्ड जवानों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में प्राइवेट टेंपो और पान व गुटखा खाने वाले अंदर दिखायी दिये, तो होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी होमगार्ड जवानों को निर्देश दिया गया है कि अगर कोई टेंपो चालक मरीज लेकर आता है तो मरीज को उतारने के बाद तुरंत टेंपो को बाहर निकाले, ताकि यहां भीड़ नहीं लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है