21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बच्चों के लिए आवंटित बजट उन्हीं के काम में ही खर्च हो, तो लाभकारी : सरयू राय

Jamshedpur News : साकची बोधि मैदान में 14 से 20 नवंबर तक चले चतुर्थ बाल मेला की विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में समीक्षा की.

सप्ताह भर चले बाल मेला की सरयू राय ने की समीक्षा

पर्याप्त संख्या में झूला और मनोरंजन के अन्य साधनों का हो इंतजाम : विधायक

Jamshedpur News :

साकची बोधि मैदान में 14 से 20 नवंबर तक चले चतुर्थ बाल मेला की विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में समीक्षा की. कहा कि बाल मेला सभी लोगों की मेहनत से सफल रहा, कुछ कमियां रह गईं थी, उस पर गंभीरता से मनन करेंगे. श्री राय ने कहा कि बाल मेले के उद्घाटन के दिन राज्य के वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा की है कि वो बाल बजट को दोगुना कर देंगे. उन्होंने उस वक्त भी उनके इस निर्णय का स्वागत किया था और आज भी कर रहे हैं. बस, इतना ध्यान जरूर रखा जाये कि बच्चों के लिए जो बजट आवंटित हो, वह बच्चों के काम में ही खर्च हो. कई बार ऐसा होता है कि किसी और मद की धनराशि किसी और मद में खर्च कर दी जाती है, ऐसा नहीं होने चाहिए. अगर बच्चों के बजट की धनराशि बच्चों के काम में खर्च होगी, तो इसका लाभ बच्चों को मिलेगा. श्री राय ने कहा कि आने वाले बाल मेलों में इस बात का हमें ध्यान रखना होगा कि बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में मौज-मस्ती के लिए झूला और मनोरंजन के अन्य साधनों का इंतजाम किया जाये. इससे बच्चों का बढ़िया मनोरंजन होता है.

उन्होंने कहा कि बाल मेले का मकसद सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करना ही नहीं है, अपितु जच्चा-बच्चा स्वस्थ कैसे रहे, इसके लिए भी चिंतन करना है. गर्भ में पल रहे शिशु का स्वास्थ्य तभी बढ़िया हो सकता है, जब जच्चा यानी मां को भरपूर पौष्टिक आहार मिले. उन्होंने कहा कि अगर बचपन कमजोर होगा, तो जवानी मजबूत नहीं हो सकती है. विधायक सरयू राय ने कहा कि मेला को सेवा भाव से देखने की जरूरत है. बिना सेवा भाव के हम लोग मेला को आगे नहीं बढ़ा सकते. कार्यक्रम का संचालन बाल मेला के सह संयोजक आशुतोष राय ने किया. समापन के वक्त मेला में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel