जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम हॉकी एसोसिएशन की ओर से नवल टाटा हॉकी एकेडमी (एनटीएचए) में आयोजित हॉकी लीग मंगलवार को संपन्न हो गया. राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुकाबले एक सप्ताह तक खेले गये. इस लीग का थीम ‘एक घंटा खेल के मैदान में’ पर आधारित था. महिला वर्ग में टाटा स्टील फाउंडेशन की टीम विजेता व जयपाल मुंडा समाज की टीम उपविजेता रही. पुरुष वर्ग में टीम फ्लिकर्स चैंपियन रहा. टाटा स्टील फाउंडेशन को उपविजेता घोषित किया गया. पुरुष वर्ग में मैनुअल, राहुल सुरीन, पालस पूर्ति और आकाश विक्टर को उभरते हुए खिलाड़ी के खिताब से नावाज गया. महिला वर्ग में माही सोय व मनीषा गुरिया को इमर्जिंग प्लेयर का खिताब मिला. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, हेड स्पोर्ट्स हेमंत गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनटीएचए गुरमीत सिंह राव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

