12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अवैध निर्माणों पर हाइकोर्ट का हंटर : 24 भवनों के अवैध हिस्से को ढहाने की तैयारी, डीसी-एसएसपी ने की हाई-लेवल बैठक

झारखंड हाइकोर्ट द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध निर्माणों को गिराने के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) एक्शन मोड में आ गयी है.

नक्शा विचलन वाले हिस्से को खुद तोड़ें भवन मालिक, वरना चलेगा बुलडोजर, 4 टीमें गठित, एक सप्ताह की मोहलत

Jamshedpur News :

झारखंड हाइकोर्ट द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अवैध निर्माणों को गिराने के सख्त आदेश के बाद जिला प्रशासन और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) एक्शन मोड में आ गयी है. शुक्रवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ध्वस्तीकरण की रणनीति तैयार की.

डीसी और एसएसपी ने संभाली कमान, तैनात होंगे पुलिस बल

राकेश झा बनाम झारखंड राज्य वाद में 14 जनवरी को आये आदेश के अनुपालन के लिए हुई इस बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय, एसडीओ धालभूम अर्णव मिश्रा और जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार सहित विधि शाखा के अधिकारी चंद्रजीत सिंह मौजूद थे. हाइकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि नगर विकास सचिव, उपायुक्त और एसएसपी व्यक्तिगत रूप से ध्वस्तीकरण के लिए पुलिस बल और प्रशासनिक सहायता सुनिश्चित करेंगे.

भवन मालिकों को 7 दिन का अल्टीमेटम

प्रशासन ने चिह्नित 24 भवन स्वामियों को एक सप्ताह का समय दिया है. इस दौरान भवनों के विचलित या अवैध हिस्से को स्वयं तोड़ लें या खाली कर दें. यदि तय समय में ऐसा नहीं किया गया, तो दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में झारखंड नगरपालिका अधिनियम-2011 के तहत भारी मशीनों से अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया जायेगा.

जांच के लिए 4 टीमें गठित, 2 से 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने 24 भवनों की मापी और नक्शा विचलन की सटीक जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है. इन टीमों में जेएनएसी के अलावा मानगो नगर निगम के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. टीम को 2 से 3 दिनों के अंदर नक्शा विचलन संबंधी मापी, प्रतिवेदन उपनगर आयुक्त, जेएनएसी को समर्पित करने को कहा गया है.

25 फरवरी को कोर्ट में देनी है रिपोर्ट

साकची निवासी राकेश झा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेएनएसी को 25 फरवरी 2026 तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 9 मार्च 2026 को होनी है. याचिका में आरोप है कि बिल्डरों ने बिल्डिंग बायलॉज 2016 का उल्लंघन कर पार्किंग क्षेत्र में दुकानें बना ली हैं और बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के कनेक्शन लिये हैं.

टीम वन

ये हैं पदाधिकारी : अपूर्वा तोमर टाउन प्लानर, प्रकाश भगत कनीय अभियंता, रजनीश कुमार त्रिवेदी कनीय अभियंता, प्रकाश भगत क्षेत्रीय कर्मी

इन भवनों की करेंगे जांच

क्रमांक भवन, होल्डिंग नंबर

1. बजरंग लाल चौधरी, होल्डिंग नं. 52, एसएनपी क्षेत्र, साकची2. गिरीश कुमार तिवारी, 53 एसएनपी एरिया, साकची

3. एलपीपी. चक्रवर्ती, होल्डिंग नंबर 76, एसएनपी एरिया, साकची4. अशोक मोदी, 88 एसएनपी एरिया, साकची

5. सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी, साकची, ठाकुरबाड़ी रोड6. पूर्वी बनर्जी, 47 न्यू बाराद्वारी, साकची

टीम 2

ये हैं पदाधिकारी – अनिशा दे टाउन प्लानर, मो. राशिद रजा कनीय अभियंता, अभिषेक कुमार कनीय अभियंता, कृष्णा राम क्षेत्रीय कर्मी

क्रमांक — भवन, होल्डिंग नंबर

7. शेख अहमद अली, होल्डिंग नंबर 101, एसएनपी एरिया, साकची8. कहकसां नाहिद, होल्डिंग नंबर 102, ठाकुरबाड़ी रोड, साकची

9. एससी दास, होल्डिंग नंबर 112, एसएनपी एरिया, साकची10. होटल गंगा रीजेंसी, होल्डिंग नंबर 171, काशीडीह, न्यू बाराद्वारी, साकची

11. एसके सिन्हा, होल्डिंग नंबर 9, एसएनपी एरिया, साकची12. समर भादुरी, होल्डिंग नंबर 26, एसएनपी एरिया, साकची

13. टीके (इंडिया) रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, बुलवर्ड रोड, बिष्टुपुर

टीम 3

ये हैं पदाधिकारी – कुमार चेतन लाल टाउन प्लानर, विभूति कुमार कनीय अभियंता, राजीव रंजन साव कनीय अभियंता, बिनोद तिवारी क्षेत्रीय कर्मी

क्रमांक — भवन, होल्डिंग नंबर

14. कमल सेठी, होल्डिंग नंबर 21, सर्किट हाउस, नॉर्थ ईस्ट सोनारी

15. एस कामेश्वर, होल्डिंग नंबर 52, रोड नंबर 3, कागल नगर, सोनारी16. विवेक शर्मा, होल्डिंग नंबर 85, रामदास भट्टा, बिष्टुपुर

17. प्रीति अग्रवाल, होल्डिंग नंबर 95-बी, न्यू रानीकुदर, कदमा18. जवाहर बिज, होल्डिंग नंबर एच 1/9, जे-रोड, बिष्टुपुर

19. मुख्तार अहमद जिनू, होल्डिंग नंबर 36, लाइन नंबर-4 ए ब्लॉक, मेन रोड धातकीडीह, बिष्टुपुर

टीम 4

ये हैं पदाधिकारी – कुमार कौशल जांगीड़ टाउन प्लानर, मानगो नगर निगम, महेंद्र कुमार प्रधान कनीय अभियंता, अलका केरकट्टा कनीय अभियंता, गणेश राम क्षेत्रीय कर्मी

क्रमांक — भवन, होल्डिंग नंबर

20. रामावतार गुलाटी, होल्डिंग नंबर 148ए, एसएनपी एरिया, साकची

21. एसके एकथ, बिल्डिंग नंबर 148ए, एसएनपी एरिया, साकची22. आशीष अग्रवाल, बिल्डिंग नंबर 148ए, एसएनपी एरिया, साकची

23. राजेश कुमार चौधरी, होल्डिंग नंबर 96, ठाकुरबाड़ी रोड, न्यू प्लानिंग एरिया, साकची24. अनूप कुमार चटर्जी, 104 एसएनपी एरिया, साकची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel