Jamshedpur news.
पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने गुरुवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम जनहित के मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि झारखंड आंदोलनकारियों को विगत छह महीनों से पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे उनके परिवार के लोग गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने आग्रह किया कि पेंशन राशि अविलंब जारी करें. साथ ही श्री षाड़ंगी ने राज्य में संचालित सीएम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों की संख्या में वृद्धि की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ये विद्यालय जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का प्रभावी माध्यम बन रहे हैं और इनका विस्तार राज्य के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने 26,000 टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की लंबित नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि युवा वर्ग को रोजगार का अवसर मिल सके और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिले.झामुमो नेता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के माध्यम से अधिक पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाये. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया इन विषयों पर सरकार जरूरी कदम उठायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है