जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच , स्टील सिटी की युवा टीम ने जेसीआइ जमशेदपुर रॉयल्स की ओर से आयोजित जयसी प्रीमियर लीग (जेसीपीएल) का खिताब जीत लिया है. ट्यूब मेकर्स क्लब में खेले गये फाइनल मैच में मारवाड़ी युवा मंच की टीम ने लोयोला एलुमनी एसोसिएशन (एलएए) को सात विकेट से मात दी. फाइनल मुकाबले के दौरान जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मौजूद रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में एलएए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव तलवार, वाइस प्रेसिडेंट सावक पटेल तथा सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट हर्ष बकरेवाल द्वारा सम्मानित किया गया. दीपक अग्रवाल को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. लोयोला के उत्कर्ष शर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. दीपक अग्रवाल को बेस्ट बैटर और कृष्ण मोहन तिवारी को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

