Jamshedpur news.
शहर के जानेमाने समाजसेवी स्व. विजय सिन्हा चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक ट्रस्ट के कार्यालय में हुई. इस बैठक में शामिल सदस्यों ने सर्वसम्मति से 12 अक्तूबर को स्व. विजय सिन्हा की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल परिसर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एवं उनसे संबंधित जांच फ्री में दी जायेगी. कार्यक्रम के स्वरूप एवं सभी बातों पर चर्चा की गयी. इस बैठक में जोगी मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश उपाध्याय, अजय पांडे, लालचंद, विजया पांडे, ज्वाला लोधी, नीरज श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा, रविशंकर तिवारी, संतोष वर्मा, शिव कुमार, नवीन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

