12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हज यात्रा में दो साल के बच्चों का भी लगेगा किराया, RTPCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

हज यात्रा के दौरान कोविड को लेकर गंभीरता बरती जायेगी. गाइडलाइन में तय किया गया है कि आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा. हज यात्रियों को अपने जिले की स्वास्थ्य इकाइयों से स्वास्थ्य सत्यापन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है

जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज: हज यात्रा 2023 की गाइडलाइन जारी होते ही आजमीन-ए-हज में यात्रा के आवेदन भरने संबंधी उत्सुकता भी बढ़ने लगी है. भारत सरकार द्वारा जारी की गयी हज पॉलिसी के अनुसार दो वर्ष की कम आयु वाले बच्चे (इंफेंट) का भी किराया लगेगा. यात्रा पर जानेवाले दो साल के कम आयु वाले बच्चे से हवाई किराया का 10 प्रतिशत शुल्क लिया जायेगा.

दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चे को व्यस्क की श्रेणी में मानते हुए पूरा हवाई किराया एवं हज शुल्क वसूल किया जायेगा. 70 साल या जइफ आयु वाले आवेदकों को कंपेनियन सहित रिजर्व केटेगरी में निबंधित किया जायेगा.

हज यात्रा के दौरान कोविड को लेकर गंभीरता बरती जायेगी. गाइडलाइन में तय किया गया है कि आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा. हज यात्रियों को अपने जिले की स्वास्थ्य इकाइयों से स्वास्थ्य सत्यापन एवं आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है. सरकारी प्रयोगशाला से किया जानेवाला पीसीआर टेस्ट ही मान्य होगा.

कुर्बानी (अदाही) कूपन वैकल्पिक होंगे. हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आइडीबीआइ के माध्यम से अदाही कवर की व्यवस्था की जायेगी. आवेदन पत्र में एक बार विकल्प चुनने के बाद इसे रद्द नहीं किया जा सकेगा. एक कवर के सभी आजमीन-ए-हज को एक साथ विकल्प चुनना लाजिमी होगा.

हज यात्रियों को पिछले वर्ष की हवाई यात्रा की लागत में अंतर के अनुसार क्षेत्र के एंबार्केशन प्वाइंट (उड़ान-स्थल) एवं निकटतम इकॉनोमिकल एंबार्केशन प्वाइंट के बीच एक विकल्प दिया जायेगा. इस व्यवस्था को बाद के वर्षों में एमओएमए द्वारा सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन पर उपयुक्त रूप से संशोधित किया जा सकता है.

सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के साथ विदेश मंत्रालय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सऊदी अरब के अधिकारियों-मंत्रालयों के अनुमोदन के अधीन रांची समेत देश भर में तय किये गये 25 एंबार्केशन प्वाइंट के अलावा एमओएएम अन्य हवाई अड्डों के एंबार्केशन प्वाइंट के रूप में शामिल करे के अनुरोध पर विचार किया जायेगा.

रसा फैजुल उलूम हज तरबियती सेंटर के मास्टर ट्रेनर हाजी मोहम्मद युसूफ ने आजमीन-ए-हज को जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही हज यात्रा 2023 के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हज यात्रा करने के इच्छुक आवेदकों से गुजारिश है कि आवेदन करने के लिए मशीन रिडेबल इंटरनेशनल पासपोर्ट हज अदायगी के लिए अदा की जानेवाली राशि एवं संबंधित दस्तावेज तैयार रखें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel