Jamshedpur News :
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को डिमना रोड स्थित नये भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि गायनिक विभाग का अधिकांश सामान नये भवन में पहुंच चुका है. दो दिनों के भीतर वहां ऑपरेशन थियेटर शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद शिशु वार्ड को भी शिफ्ट किया जायेगा और गर्भवती महिलाओं की भर्ती शुरू होगी. धीरे-धीरे मेडिसिन व इमरजेंसी विभाग भी नये भवन में स्थानांतरित किये जायेंगे. वर्तमान में नये अस्पताल में ओटी पूरी तरह तैयार नहीं होने से मरीजों की भर्ती रोक दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है