15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जंबू अखाड़ा में 30 मार्च से सात अप्रैल तक भव्य श्रीरामनवमी महोत्सव, जानिये किस दिन क्या रहेगा खास

Jamshedpur News : भालुबासा स्थित श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबू अखाड़ा द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा.

Jamshedpur News :

भालुबासा स्थित श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबू अखाड़ा द्वारा श्री रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. अखाड़ा समिति के संरक्षक बंटी सिंह ने बताया कि 30 मार्च से सात अप्रैल तक श्रीरामनवमी के अवसर पर सभी तरह के सांस्कृतिक, धार्मिक अनुष्ठान सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव का शुभारंभ श्री अखंड हरि राम नाम संकीर्तन के साथ 30 मार्च को होगा, जिसका समापन एक अप्रैल को होगा. झारखंड, बंगाल की कीर्तन मंडलियों द्वारा संकीर्तन किया जायेगा, इसके बाद दो अप्रैल तक संपूर्ण रामायण पाठ आयोजित होगा.

तीन अप्रैल को भव्य कलश यात्रा

महाषष्ठी के अवसर पर तीन अप्रैल की शाम साढ़े पांच बजे से भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा का निकाली जायेगी. कलश यात्रा जंबू अखाड़ा से निकलकर सुवर्णरेखा नदी घाट (हाथी घोड़ा मंदिर के निकट), पुराना कोर्ट से साकची बड़ा गोल चक्कर, स्ट्रेट माइल रोड, बाराद्वारी, कुम्हार पाड़ा होते हुए पुनः जंबू अखाड़ा मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी. 21 श्री राम भक्त कलश लेकर चलेंगे. कलश यात्रा में हरियाणा की प्रसिद्ध अमित एंड ग्रुप और जमशेदपुर के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियां एक रथ पर राम दरबार व एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा का जीवंत चित्रण दिखाये जायेंगे. साथ ही अघोरियों का नृत्य व बाहुबली हनुमान श्रद्धालुओं को अपनी और आकर्षित करेंगे. यात्रा में 15 से अधिक जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से आये हुये डंका, सिंग बाजा मौजूद रहेंगे. इस यात्रा का मुख्य आकर्षण कटक, ओडिशा के समूह द्वारा की जाने वाली आतिशबाजी रहेगी.

तीन-चार अप्रैल को तराना ग्रुप देगी भजन की प्रस्तुति

जंबू अखाड़ा मंदिर प्रांगण में तीन अप्रैल को तराना ग्रुप द्वारा श्रद्धालुओं के बीच भजन प्रस्तुत किये जायेंगे. चार, पांच व छह अप्रैल को श्री हनुमानजी की पूजा, ध्वजा पूजन, शस्त्र पूजन, संध्या आरती के उपरांत जंबू अखाड़ा के प्रशिक्षित बच्चों द्वारा अखाड़ा करतबबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा. मंदिर प्रांगण में चार को कोलकाता की प्रसिद्ध भजन गायिका रानी रंजन, पांच को धनबाद के प्रसिद्ध भजन गायक पिंटू शर्मा एवं छह अप्रैल को जमशेदपुर के भजन गायक कृष्णमूर्ति द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी. जंबू अखाड़ा समिति की ओर से इस महोत्सव के दौरान प्रति संध्या श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. प्याऊ लगाया जायेगा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा (मेडिकल) किट, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा एवं जंबू अखाड़ा समिति के 150 से अधिक स्वयंसेवक अपनी सेवा प्रदान करेंगे. महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा का रथ, केदारनाथ एवं लगभग 150 फीट का सीलिंग लाइट श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. महोत्सव के पूरे साज-सज्जा का कार्य चंदननगर, पश्चिम बंगाल से आई हुई टीम के द्वारा किया जायेगा. विजयादशमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. जिसमें पांच सेट विभिन्न प्रकार के बाजा, रामलीला से संबंधित आकर्षक झांकियां, अखाड़ा करतबाजी होगी. संवाददाता सम्मेलन में अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के अलावा लाइसेंसी रणबीर मंडल, सचिव मधुसूदन गोस्वामी, सुमित सिंह, आकाश प्रसाद, अनिल शर्मा, उपेंद्र पाल, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, रंजिता रॉय, रवि विश्वनाथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel