28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Good News: टाटा मोटर्स के 225 कर्मचारी हुए स्थायी, तीन अप्रैल से मेडिकल टेस्ट

Good News: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. 225 अस्थायी (बाई सिक्स) कर्मचारी स्थायी हो गए हैं. इनकी सूची जारी कर दी गयी है. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से स्थायी होने वाले सभी सूचीबद्ध कर्मचारियों को बधाई दी है. तीन अप्रैल से मेडिकल तीन से मेडिकल टेस्ट शुरू होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Good News: जमशेदपुर-टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शुक्रवार को कंपनी में स्थायी होने वाले 225 बाई सिक्स (अस्थायी ) कर्मचारियों की सूची जारी कर दी. दोपहर में लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर नोटिस चिपका दी गयी. सूची निकलते ही बाई सिक्स कर्मचारियों की भीड़ लेबर ब्यूरो में उमड़ पड़ी. स्थायीकरण सूची का यह छठा बैच है, जो आगामी दिनों में कंपनी में स्थायी होने जा रहे हैं. तीन अप्रैल से मेडिकल टेस्ट शुरू होगा.

लेबर ब्यूरो में करें रिपोर्ट-गुरमीत सिंह


टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से स्थायी होने वाले सभी सूचीबद्ध कर्मचारियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इन नेताओं ने कहा कि जिन कर्मचारियों का परमानेंट होने वाले लिस्ट में नाम है. वो नोटिस में दिये गये निर्देशों के अनुसार समय से लेबर ब्यूरो में रिपोर्ट करें. यदि किसी तरह की परेशानी अथवा संबंधित विषय में कोई पूछताछ करनी हो तो यूनियन कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.

3 अप्रैल से 6 मई तक होगी मेडिकल जांच


स्थायी होने वाले बाई सिक्स कर्मियों का मेडिकल 3 अप्रैल से लेकर 6 मई के बीच होगा. पहले दिन 10 बाइ सिक्स कर्मियों की मेडिकल जांच होगी. इसके उपरांत मेडिकल जांच 4 अप्रैल, 7, 8, 9, 10, 11, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30 अप्रैल और 2 मई, 5 मई, 6 मई तक होगी. कर्मियों को मेडिकल टेस्ट के एक दिन पहले अपने सभी दस्तावेज के साथ लेबर ब्यूरो से संपर्क करना है. मेडिकल टेस्ट के लिए ए शिफ्ट में काम करने वाले बी शिफ्ट में और बी शिफ्ट में काम करने वाले ए शिफ्ट में संपर्क करेंगे. कर्मियों को हालिया चार पासपोर्ट साइज फोटो, जिसका बैकग्राउंड रेड हो, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, यूएएन सर्विस हिस्ट्री, शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र जमा करना है.

अब 1450 बाई सिक्स की निकल चुकी है सूची


25 जनवरी 2024 को टाटा मोटर्स प्रबंधन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और श्रम आयुक्त, झारखंड के बीच रांची में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था. समझौते के तहत प्रति तिमाही 225 और प्रति वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किये जाने का समझौता हुआ है. पिछले सितंबर माह में बोनस के साथ 225 की जगह 325 बाई सिक्स कर्मियों को स्थायी किया गया था. पांचवें चरण तक स्थायी होने वाले कुल कर्मियों की संख्या 1225 थी. अब स्थायीकरण का यह छठा बैच है. जिससे कर्मचारियों की संख्या 1450 पहुंच गयी है. कुल कर्मियों की संख्या 2700 है. इस तरह 2026 तक कंपनी के सभी बाई सिक्स कर्मी, स्थायी हो जायेंगे और कंपनी में टेम्पोरेरी युग समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel