जमशेदपुर. ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन की ओर से बालीगुमा में दो दिवसीय एडवांस कराटे कैंप का आयोजन किया गया. ग्रैंड मास्टर सोके सर के अनंथन (10वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट, जापान, अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक, ओकिनावा गोजू रियो कराटे डू इंटरनेशनल फेडरेशन) ने ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन किया. कैंप का आयोजन ऑल इंडिया गोजू रियो कराटे डु फेडरेशन के मुख्य प्रशिक्षक क्यूशी एल नागेश्वर राव की देखरेख में हुई. इस कैंप में कुल 200 कराटेकारों ने अपना हिस्सा लिया. जिसमें 150 कलर बेल्ट एवं 50 ब्लैक बेल्ट करातिकाओं ने शिरकत की. मौके पर झारखंड के पूर्व सीएम दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मजदूर नेता राकेश्वर पांडे मौजूद थे. मौके पर अमर नाथ तिवारी, सत्यम सिंह, मयंक प्रताप सिंह, सन्नी वर्धन, अकरम रजा, नथुरा सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. कैंप में शामिल कराटेकारों को खेल की बारीकियां बतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

