जमशेदपुर. चैंबर भवन, बिष्टुपुर में ऑल इंडिया गोजु रियु कराटे डू फेडरेशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के ऑफिस बेयरर्स को सम्मानित किया गया. ऑल इंडिया गोजु रियू कराटे डू फेडरेशन के अध्यक्ष एल नागेश्वर ने सभी पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मौके पर नागेश्वर राव ने कहा कि चेंबर द्वार समय-समय पर कराटे टूर्नामेंट के आयोजन में बहुत सहयोग मिलता है. मौके मानव केडिय, पुनीत कांवटिया, विजय आनंद मूनका, राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अनिल मोदी,विनोद शर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल व अन्य को सम्मान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

