Jamshedpur news.
ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डोरिस दास उपस्थित थीं. उन्होंने फाइलेरिया के कारण व निवारण के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से होती है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इस बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं. इसमें हाथ पैरों में सूजन हो जाती हैं. हाथी पांव से बचाव के लिए सबसे पहले अपने आसपास को साफ सुथरा रखें और पानी इकट्ठा न होने दे. समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करें. इस कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर निशा कोंगारी द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ ज्योति, डॉ अपराजिता, प्रोफेसर इंदू, प्रोफेसर प्रीति, डॉ सुलेखा एवं काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है