50 हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर
Jamshedpur News :
सोमवार शाम करीब पांच बजे आयी तेज आंधी और बारिश के कारण घाटशिला विद्युत प्रमंडल के जादूगोड़ा-हाता 33 केवी हाइटेंशन लाइन को भारी क्षति पहुंची. आंधी में लाइन के पांच बिजली पोल और कई स्थानों पर तार टूट गये, जिससे जादूगोड़ा, हाता और पोटका के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी. लगभग 50 हजार से अधिक की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हो गये और रूटीन कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ. बारिश थमने के बाद देर शाम बिजली विभाग की टीम ने मरम्मत कार्य शुरू किया. हालांकि, कई स्थानों पर तार टूटे होने और पेड़ों के गिरने से रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. घाटशिला विद्युत कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने बताया कि टीम को रात में ही आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये गये हैं. फिलहाल, टूटे तारों की मरम्मत और बिजली लाइन पर गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है.उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पांच विद्युत पोल को मंगलवार को बदला जायेगा. घटना की जानकारी जमशेदपुर सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता और जीएम को दे दी गयी है. विभाग युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है