तीनों राज्यों के अफसरों की बैठक में बनी रणनीति, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी तेज
Jamshedpur News :
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा की सीमाओं पर सुरक्षा और निगरानी कड़ी कर दी गयी है. बुधवार को जादूगोड़ा स्थित यूसीआइएल भवन में कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में तीनों राज्यों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में डीआइजी ने कहा कि सीमावर्ती थानों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप, वायरलेस और इंटरकॉम नेटवर्क के जरिये लगातार संपर्क बना रहेगा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना मिल सके और कार्रवाई हो. उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये.बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय, सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत, पूर्वी सिंहभूम के रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक रेल, टाटानगर समेत सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और ओडिशा के मयूरभंज जिलों के डीसी, एसपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
सीमाओं पर नाकेबंदी और सघन जांच
बैठक में तय किया गया कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच और संयुक्त पेट्रोलिंग की जायेगी. डीआइजी ने निर्देश दिया कि सीमाओं से अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स या उपहार सामग्री का आवागमन रोकने के लिए अभियान चलाया जाये.
साथ ही एफएसटी और एसएसटी टीमों को लगातार सक्रिय रखने और चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया.संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती
डीआइजी ने बताया कि सभी संवेदनशील (वल्नरेबल) और अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों की पहचान की जा रही है. ऐसे केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. सीमावर्ती इलाकों में फ्लैग मार्च और नाकेबंदी के जरिये माहौल पर नियंत्रण रखा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि धारा 107, वारंट निष्पादन और सीसीए से जुड़ी कार्रवाई की जानकारी सभी जिलों के बीच साझा की जाये, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके.आचार संहिता का सख्ती से पालन हो
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी पदाधिकारी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करें. आचार संहिता के उल्लंघन या किसी अवैध गतिविधि की सूचना मिलते ही तुरंत नियंत्रण कक्ष और वरीय अधिकारियों को जानकारी दें.उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह लागू है और जिले भर में प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

