जमशेदपुर. टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (टीएसटीएसएल ) और टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर, कलिंगानगर, मेरामंडली और वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील इकाइयों के कर्मचारियों के लिए फुटबॉल और फुटसल मैचों का आयोजन किया. इसमें लगभग 200 कर्मचारियों ने शिरकत की. इस अवसर पर टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीइओ दीपक पी कामथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की. फुटसल के मुकाबले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

