जमशेदपुर. एआइएफएफ फुटसल फॉर ऑल डे के उपलक्ष्य में सोमवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएफसी की ओर से फुटसल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 129 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फाइव ऑन फाइव प्रारूप में टूर्नामेंट के सभी मैच खेले गये. महिला वर्ग में स्पार्कलर स्क्वॉड चैंपियन और मॉर्निंग स्टार की टीम उपविजेता बनी. पुरुष वर्ग में एथलेटिक्स की टीम विजेता और टेबल टेनिस की टीम उपविजेता रही. मौके पर जेएफसी ग्रासरूट के प्रमुख कुंदन कुमार चंद्रा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

