25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई लोग जख्मी, बाइक बचाने में ऑटो पलटा, 11 घायल

सरायकेला-कांड्रा-आदित्यपुर मुख्य मार्ग के लिए शनिवार का दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा है. इसमें अलग-अलग हुई वाहन दुर्घटनाओं में कुल मिलाकर 15 लोग घायल हो गया. संयोग से किसी की जान नहीं गयी.

प्रतिनिधि, सरायकेला/गम्हरिया/ आदित्यपुर

सरायकेला-कांड्रा-आदित्यपुर मुख्य मार्ग के लिए शनिवार का दिन दुर्घटनाओं से भरा रहा है. इसमें अलग-अलग हुई वाहन दुर्घटनाओं में कुल मिलाकर 15 लोग घायल हो गया. संयोग से किसी की जान नहीं गयी. पहली घटना सुबह करीब 10 बजे सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड के दुगनी पंचायत अंतर्गत कोलढीपी पेट्रोल पंप के पास हुई. जिसमें एक बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो पलट गया. उसमें सवार पांच बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गये.

परिवार के साथ सीनी जा रहा था ऑटो चालक

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिंड्राबेड़ा निवासी ऑटो चालक शंभू लोहार (42) परिवार के साथ सीनी जा रहे थे. रास्ते में कोलढीपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर बाहर निकल रहे थे कि अचानक सामने एक बाइक आ गयी. बाइक को बचाने में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इससे चालक शंभू लोहार (42), रामबोला देवी (65), फूलो लोहार (30), मनु लोहार (25), बुधु लोहार (35) व पोरूण लोहार (15) व पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. जहां चार यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर सरायकेला थाना की पुलिस पहुंची और ऑटो को जब्त कर लिया.

डिवाइडर से जा टकरायी अनियंत्रित बाइक

दूसरी घटना आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत पिंड्राबेड़ा में शनिवार को तेज रफ्तार बाइक सवार डिवायडर से टकरा गया. उक्त घटना में बाइक सवार सड़क की दूसरी ओर जा गिरा. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी. सूचना पाकर पहुंचे एंबुलेंस से घायल युवक को अस्पताल भेजा गया.

Also Read: बढ़ गयी डेट! उत्कृष्ट विद्यालय में अब इस दिन तक कर सकेंगे फॉर्म जमा, जानें कारण

ट्रक के पीछे चल रही बाइक से भिड़ी कार

तीसरी घटना कांड्रा मोड़ पर सुबह के समय हुई. इसमें ट्रक के पीछे चल रही बाइक से कार भिड़ गयी. ट्रक के ब्रेक लगाने पर बाइक ने भी ब्रेक लगायी. इससे पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार घायल हो गया. उसे पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा.

कांड्रा मोड़ पर आपस में टकरायी दो बाइक

चौथी घटना कांड्रा मोड में हुई. इसमें जुगसलाई निवासी बाइक सवार शैलेश सिंह को दूसरी बाइक ने ठोकर मार दी. इससे वह घायल हो गया.

ओवर ब्रिज पर कार व बाइक में हुई टक्कर

पांचवीं घटना शनिवार को दोपहर कांड्रा ओवर ब्रिज पर हुई. इसमें कार ने बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार ईचागढ़ निवासी शिबू लायक घायल हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें