जमशेदपुर. मानगो रोड नंबर सात में अमन वेलफेयर सोसाइटी व एपीजे कलाम हाई स्कूल की ओर से आयोजित राज्य का पहला शिबू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच काला पत्थर और स्टूडेंट क्लब के बीच खेला गया. इसमें काला पत्थर की टीम विजेता बनी. अमन को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एपीजे स्कूल के प्रांगण में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन, मो शाहिद, शाहिद अख्तर, नीलम, रफत, आरके मिश्रा, सोनाराम तिर्की व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

