10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जुगसलाई में खड़ी कार में लगी आग, एक घंटे तक लगा जाम

Jamshedpur News : जुगसलाई के घोड़ा चौक पर सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गयी.

आदित्यपुर उमेश इनक्लेव निवासी चंदन सिंघल की थी कार

Jamshedpur News :

जुगसलाई के घोड़ा चौक पर सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गयी. घटना शाम करीब 6:15 बजे की है. मौके पर दो से तीन अन्य गाड़ियां भी खड़ी थीं. जैसे ही आग बढ़ी, आसपास के लोगों ने शोर मचाया और कार मालिकों ने तुरंत अपनी गाड़ियां हटायीं. एक कार लॉक होने के कारण नहीं खुल पा रही थी. मजबूर होकर लोगों ने चालक साइड का शीशा तोड़कर अंदर घुसे और कार को किसी तरह वहां से हटाया. इस दौरान मेन रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि जाम की वजह से दमकल को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 20 मिनट की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना और यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों को धीरे-धीरे हटा कर सड़क को खाली कराया. लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा.

जलने वाली कार आदित्यपुर उमेश इनक्लेव निवासी चंदन सिंघल की बतायी गयी है, जो उनकी पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है. चंदन सिंघल ने बताया कि वह कार पार्क कर एसबीआई बैंक गये थे, तभी आग लग गयी.

प्राथमिक जांच में आशंका जतायी जा रही है कि पास के कचरे के ढेर में लगी आग धीरे-धीरे कार तक पहुंच गयी, जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि आग लगने का सटीक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel