Jamshedpur news.
सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रवींद्र कुमार को विदाई दी गयी. इस कार्यक्रम में शामिल सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि रवींद्र कुमार के यक्ष्मा उन्मूलन के क्षेत्र में किये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस दौरान जिला यक्ष्मा कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार सिन्हा ने रवींद्र कुमार के साथ बिताये गये पल को याद किया. एसीएमओ कार्यालय के लिपिक जसवंत कुमार ने कहा कि रवींद्र कुमार को जिम्मेदारी दी जाती थी, वह बहुत ही ईमानदारी से निभाते थे. इस दौरान डॉ राजीव लोचन महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से रवींद्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय के जसवंत कुमार, आदित्य कुमार नायक, जिला यक्ष्मा कार्यालय के लिपिक रंजीत कुमार सिन्हा, अर्जुन कालिंदी, नीतीश कुमार, संजय चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

