Jamshedpur news.
बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रविवार को जेएन टाटा की जयंती पर जेमीपोल कंपनी द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में 34 नेत्र रोगियों काे ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया. यहां 52 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन निर्धारित है. बाकी मरीजों का ऑपरेशन नौ मार्च को होगा. रविवार को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण टाटा मुख्य अस्पताल की वरीय नेत्र चिकित्सक व नेत्र विभाग प्रमुख डॉ भारती शर्मा, वरीय नेत्र चिकित्सक टाटा मुख्य अस्पताल डॉ पूनम सिंह, त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विवेक केडिया, टाटा मुख्य अस्पताल की नेत्र चिकित्सक डॉ राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया. इस दौरान रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह, चंद्रमोहन सिंह, डॉ मोहन ठाकुर, बालमुकुंद गोयल, प्रभुनाथ सिंह, अशोक कुमार घोषाल, राजेश मोहन प्रसाद, किशन अग्रवाल, चंद्रनाथ सरकार, राकेश कुमार, राधेश्याम कुमार, श्याम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है