जिला कांग्रेस ने देखा राहुल गांधी का ‘वोट की चोरी’ प्रजेंटेशन
Jamshedpur News :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस की ओर से ‘वोट की चोरी’ विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रजेंटेशन देखा गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे ने कहा कि पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता सजग रहकर पूरे प्रजेंटेशन को ध्यानपूर्वक देखे. इससे फर्जी मतदान और चुनावी अव्यवस्थाओं को समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने प्रखंड और मंडल अध्यक्षों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता को वोट चोरी और चुनावी गड़बड़ियों के बारे में जागरूक करें, ताकि मतदान की विसंगतियों को दूर करने के लिए जन आंदोलन खड़ा किया जा सके. दूबे ने आरोप लगाया कि कई बूथों पर फर्जी नाम जोड़े गये हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदान दिवस पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कांग्रेस पार्टी को दी जाये. साथ ही, फर्जी वोट डालने और कई बूथों में नाम दर्ज कराने वालों को जेल भेजा जाये तथा वोट चोरी के आधार पर बनी सरकार को बर्खास्त किया जाये.प्रजेंटेशन प्रबंधन का कार्य अनुपम सिन्हा, संजय सिंह आजाद और ब्रजेंद्र कुमार तिवारी ने किया. पदाधिकारियों ने एकमत होकर कहा कि बूथ स्तर पर फर्जीवाड़ा रोकने में हर कांग्रेसी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. प्रजेंटेशन देखने के लिए प्रदेश सचिव खगेन चंद्र महतो, समरेंद्र नाथ तिवारी, आशीष ठाकुर, अली रजा खान, राजू गद्दी, नारायण डे, मुन्ना मिश्र, दीपक यादव, अभिषेक मोहंती, विनोद यादव, ब्रजेंद्र कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, जसवंत सिंह जस्सी समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

