Jamshedpur News :
लगातार हो रही बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पिछले तीन माह ट्रेनें देर से चल रही है. पुरुषोत्तम, राजधानी, स्टील, वंदेभारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर बताया जाता है कि हर बार रेलवे ट्रैक पर पानी होने के कारण कई जगह पर ट्रेनों को रोका जाता है. टाटानगर स्टेशन के पास लोको शेड की ओर भी कई बार पानी भर जाता है, जिससे कई दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा.क्या कहते हैं यात्री
ट्रेनों की देरी से हमलोग परेशान हो गये हैं. कोलकाता कारोबार करने के लिए जाते हैं. लेकिन हर बार ट्रेन देरी की वजह से परेशानी होती है. इससे कारोबार भी प्रभावित होता है.आनंद अग्रवाल, कारोबारी, जुगसलाई
हमलोग सब्जी लेकर आते-जाते हैं. बरसात में वैसे ही खेती बरबाद हो रही है. ऊपर से आने-जाने में परेशानी होती है. ट्रेनों की देरी की वजह से परेशानी और बढ़ जाती है.सुदीप होनहागा, सब्जी विक्रेताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

