13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East zone national badminton championship: महिला वर्ग में झारखंड ने बिहार को हराया

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित मोहन आहूजा स्टेडियम व टाटा ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार से ईस्ट जोन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थित मोहन आहूजा स्टेडियम व टाटा ट्रेनिंग सेंटर में गुरुवार से ईस्ट जोन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन टीम वर्ग के मुकाबले हुए. अंडर-19 बालिका टीम वर्ग में झारखंड की टीम ने बिहार के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की. झारखंड टीम में शामिल सारा शर्मा ने बिहार की वैभवी सिंह को और अनन्या सिंह ने सृजा को मात दी. वहीं, झारखंड की सीनियर महिला टीम को पश्चिम बंगाल के खिलाफ 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. झारखंड सीनियर टीम में शामिल केवल सारा शर्मा ने ही जीत हासिल की. वहीं, अंडर-19 बालक वर्ग झारखंड को बंगाल के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस वर्ग के पहले मैच में झारखंड के कृष दुबे ने चंद्रनील मन्ना के खिलाफ जीत हासिल की. इसके बाद झारखंड के अबु रियान व सूरज प्रताप सिंह को पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने शिकस्त दी. पुरुष टीम वर्ग में बिहार ने झारखंड को 3-1 से हराया. वहीं, इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जेबीए के अध्यक्ष दीपक वर्मा व मुकुल विनायक चौधरी (टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख) ने किया. मौके पर जेबीए के सचिव के प्रभाकर राव व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel