जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आइएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी टीएसएएफ के क्लाइंबरों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. दूसरे दिन कुछ बेहद रोमांचक लीड क्लाइंबिंग और स्पीड मुकाबले देखने को मिले. एथलीटों ने दीवार पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी. महिला लीड क्लाइंबिंग टीएसएएफ की अनिशा वर्मा विजेता, किरण सिंह ठाकुर उपविजेता व आस्था रानी भुइंया तीसरे स्थान पर रही. पुरुष लीड क्लाइंबर में अमन वर्मा पहले, रौनित बांद्रा दूसरे व सूरज सिंह तीसरे स्थान पर रहे. सब जूनियर बालिका वर्ग में मनीषा हांसदा पहले, सीता सिंह सरदार दूसरे व आरती गोराई तीसरे स्थान पर रही. जूनियर लीड वर्ग में नंदनी सिंह पहले, सावित्री सामद दूसरे व संगीता तियू तीसरे स्थान पर रही. आठ सितंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

