जमशेदपुर. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की मेजबानी में गुरुवार से टाटा बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में चार दिवसीय ईस्ट जोन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. सात सितंबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल व ओडिशा राज्य के लगभग 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में टीम फॉर्मेट व व्यक्तिगत वर्ग दोनों में मुकाबले होंगे. टीम चैंपियनशिप के मुकाबले चार व पांच सितंबर को होंगे. 6-7 सितंबर को व्यक्तिगत वर्ग के मैच खेले जायेंगे. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दीपक वर्मा (जेबीए के अध्यक्ष) व मुकुल चौधरी (चीफ, टाटा स्टील स्पोर्ट्स) होंगे. मुकाबले के शुरुआत से पूर्व बुधवार को सभी टीमों के मैनजरों की बैठक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के कॉनफ्रेंस हॉल में संपन्न हुई. इस में टूर्नामेंट के फॉर्मेट व ड्रॉ पर विचार किया गया. उक्त जानकारी झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के प्रभाकर राव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

