जमशेदपुर. झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया है. प्रतियोगिता में झारखंड को सारा शर्मा व शफी अकरम की जोड़ी ने पहला पदक दिलाया. मिश्रित युगल के फाइनल में शफी अकरम व सारा शर्मा की जोड़ी को उत्तराखंड की अनन्या बिष्ट व शशांक छेत्री के खिलाफ वॉकओवर मिला. अनन्या चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सकीं. इसलिए सारा व शफी की जोड़ी को विजेता घोषित किया गया. इसके अलावा महिला युगल वर्ग में झारखंड की अनन्या सिंह व मनीषा रानी तिर्की को उत्तराखंड की गायत्री रावत व मानस रावत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. विजेताओं को टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम ने पुरस्कृत किया. मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव संजय मिश्रा, टाटा स्टील खेल विभाग के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, हेड स्पोर्ट्स हेमंत गुप्ता, जेबीए के सचिव प्रभाकर राव, अनन्या लीपी, कोच विवेक शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेता इस प्रकार है पुरुष युगल वर्ग में ओडिशा के अविनाश मोहंती व आयुष पटनायक की जोड़ी विजेता बनी. यूपी के अर्चित सिन्हा व अस्मित सिंह की जोड़ी उपविजेता रही. महिला एकल वर्ग में यूपी की तरणजीत कौर विजेता व उत्तराखंड की अदिति भट्ट उपविजेता रही. बालिका अंडर-19 युगल वर्ग में उत्तराखंड की अक्षिता व शंभवी की जोड़ी चैंपियन बनी. यूपी की रिद्धिमा व रिद्धि की जोड़ी उपविजेता रही. अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में ओडिशा की तन्वी विजेता व कनिष्का उपविजेता बनी. बालक अंडर- युगल वर्ग में यूपी के कपील व अभिषेक की जोड़ी चैंपियन, उत्तराखंड के अभिनव व गौरव की जोड़ी उपविजेता बनी. अंडर-19 मिक्स युगल वर्ग में उत्तराखंड के गौरव व अनन्या की जोड़ी विजेता बनी. ओडिशा के जयेश व स्विटी की जोड़ी उपविजेता रही. पुरुष एकल वर्ग में यूपी के राजन यादव विजेता व यूपी के अभयांश सिंह उपविजेता रहे. अंडर-19 बालक एकल वर्ग में ओडिशा के मयंक भारद्वाज चैंपियन व पश्चिम बंगाल के दिव्यांश उपविजेता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

