जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में किया गया. ईस्ट सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह मुख्य मौजूद थे. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलायी है. जिसके परिणामस्वरूप आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. प्रतियोगिता में जिला भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मौके पर सुधा झा, अर्जुन शर्मा एवं रवि शंकर नेवार, मलय कुमार डेय, प्रज्ञा परोमिता चक्रवर्ती, ललिता शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

